कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा कोयला खदान में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरदीबाजार मुंडापार बाजार के तीन युवक विशाल यादव (18 वर्ष), धन सिंह कंवर (24 वर्ष), और साहिल धनवार (19 वर्ष)—कोयला चोरी के इरादे से खदान में घुसे थे।
इस दौरान खदान में मलबा ढहने से विशाल यादव और धन सिंह कंवर की दबकर मौत हो गई, जबकि साहिल धनवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि मृतकों के शव को निकालने का कार्य जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, और गांव में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने SECL की लापरवाही और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए, उनका आरोप है कि कोयला चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन इन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर गेवरा खदान में सुरक्षा व्यवस्था और अवैध कोयला खनन की समस्या को उजागर किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677