कोरबा । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंप हाउस, अटल आवास से लेकर आबकारी वेयरहाउस तक के क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले एक महीने में कई घरों के ताले टूटे और नकदी, मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी हो गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अपर्याप्त पुलिस पेट्रोलिंग के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। उनका संदेह है कि नशे की गिरफ्त में आए नाबालिग बच्चे और युवा इन चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।
मकान मालिक शिव शंकर ने बताया कि रविवार रात 1 बजे घर लौटने पर उनका ताला टूटा मिला और नकदी सहित सामान चोरी हो गया। उन्होंने सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज की।
वहीं, अरविंद कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले शादी समारोह में गए होने के दौरान उनके घर में चोरी हुई, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनोज कुमार ने भी 19 मार्च को अपने घर में ताला टूटने और नकदी, मोबाइल व अन्य सामान चोरी होने की घटना बताई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और पुलिस पेट्रोलिंग अनियमित होने से चोर बेखौफ हैं। खासकर मजदूरी करने वाले लोग चोरों का निशाना बन रहे हैं, जिससे जनता में आक्रोश है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिला पुलिस कप्तान ने बेहतर पुलिसिंग और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का दावा किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677