बांकीमोंगरा में भाजपा नेताओं पर जेसीबी को आग लगाने की धमकी और गाली-गलौज का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा से जुड़े नेताओं पर एक किसान को खुलेआम धमकी देने, गाली-गलौज करने और जेसीबी को आग लगाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की मांग की है।

दिनेश ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन टिकरा में है, जिसे पूर्व में मिट्टी निकालने और हाईवे निर्माण के लिए खोदे जाने के कारण गड्ढे में तब्दील कर दिया गया। इससे उनके 4 एकड़ खेत में फसल बर्बाद हो रही है, जिसके चलते उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। पर्यावरण विभाग और नगर पालिका से अनुमति लेकर जब वे इस गड्ढे को भरने का काम करवा रहे थे, तभी बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष के पति विकास झा और भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा मौके पर पहुंचे। दोनों ने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए काम रुकवा दिया।

शिकायत में दिनेश ने आरोप लगाया कि दोनों ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “मैं भाजपा पदाधिकारी हूं, प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तुझे कहीं भी निपटा सकता हूं।” इतना ही नहीं, उन्होंने जेसीबी में पेट्रोल डालकर आग लगाने और गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना के समय दिनेश का 14 वर्षीय बेटा और भांजा भी मौके पर थे, जिससे पीड़ित परिवार मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है।

इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या इस गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, या राजनीतिक दबाव में मामला दब जाएगा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है।