मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार; बाउंसरों का जुलूस निकाला गया

रायपुर।मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों के साथ मारपीट और धमकाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के विरोध में सोमवार को जयस्तंभ चौक से आरोपित बाउंसरों का जुलूस निकाला गया, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

घटना का विवरण देते हुए बताया गया कि मेकाहारा अस्पताल में चाकूबाजी की घटना की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों को बाउंसरों ने रोका। स्थिति तब बिगड़ गई, जब बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी का संचालक वसीम पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचा और अपने तीन बाउंसरों के साथ पत्रकारों को धमकाने लगा।

पुलिस की मौजूदगी में वसीम ने महिला सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल के गेट से बाहर निकालकर पत्रकारों की ओर धकेला। पुलिस ने भी पत्रकारों को गेट पर रोक दिया, जिसके बाद पत्रकारों ने बाउंसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लगभग तीन घंटे तक कोई कार्रवाई न होने पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। इसके बाद रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह मौके पर पहुंचे।

पत्रकारों की मांग पर अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सीएम हाउस गेट पर पहुंचे और दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी। उन्होंने कॉल मी सर्विस के टेंडर को निरस्त करने की अनुशंसा के लिए सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बात की और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मंत्री ने कहा कि पत्रकारों को धमकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद देर रात पत्रकारों ने धरना स्थगित कर दिया।