कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र में एक एसईसीएल कर्मचारी की एक्टिवा गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी ने अपने सहकर्मी, जो अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत है, पर गाड़ी चोरी करने या गिरवी रखने का शक जताया है।
दीपका पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है और एसईसीएल के उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है।
दीपका कालोनी के एम-194 निवासी बृजेश कुमार मिश्रा, जो एसईसीएल में फिटर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 4 मार्च को वे छुट्टी लेकर गांव जा रहे थे। उसी समय उनके सहकर्मी, केटेगरी-1 जनरल मजदूर मोहन कटारा ने उनसे एक्टिवा (क्रमांक सीजी-12एएन-8321) उपयोग के लिए मांगी।
बृजेश ने बिना किसी आपत्ति के गाड़ी दे दी। 12 मार्च को वापस आने पर जब उन्होंने अपनी एक्टिवा मांगी, तो कटारा ने पहले टालमटोल की और फिर बहाने बनाने लगा। बाद में उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
बृजेश ने दीपका पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आशंका जताई कि कटारा ने उनकी एक्टिवा बेच दी या गिरवी रख दी है। उन्होंने कटारा के संदिग्ध व्यवहार का हवाला देते हुए कहा कि इस गाड़ी का दुरुपयोग किसी गलत कार्य के लिए भी हो सकता है।
पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही, एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत कराया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677