मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 14 गाड़ियों से साइलेंसर जब्त, 32,200 रुपये की पेनाल्टी

कोरबा। तेज और डरावनी आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ कोरबा ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है।

आम लोगों को सड़कों पर परेशान करने वाले ऐसे वाहनों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 14 बुलेट मोटरसाइकिलों से मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में 32,200 रुपये की पेनाल्टी भी वसूली गई।

ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को चेतावनी दी है कि ऐसी हरकतों से बाज नहीं आए तो भविष्य में और सख्ती की जाएगी।

पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस ने जिले में आम लोगों को राहत देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

पुलिस का कहना है कि जब तक सभी बुलेट मोटरसाइकिलों से कानफोड़ू साइलेंसर हटाए नहीं जाते, यह कार्रवाई जारी रहेगी।