मिट्टी में धंसने से सांसों पर असर, कुछ देर में जिंदगी समाप्त
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत अडानी पॉवर प्रोजेक्ट में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसकने से सतीश शांडिल्य की मौत हो गई। वह यहां पर वेल्डर था। उसकी मौत को लेकर बवाल हुआ। प्रबंधन ने एक आश्रित को नौकरी, परिवार को 10 लाख मुआवजा और पेंशन देना तय किया।
परिजनों ने इस व्यवस्था पर संतोष जताया।
पूर्ववर्ती लैंको अमरकंटक को पिछले वर्ष 4200 करोड़ में अडानी पॉवर ने खरीद लिया। अब वह यहां अपने हिसाब से निर्माण करा रहा है। खबर के अनुसार यहां चल रहे निर्माण के दौरान वेल्डर सतीश शांडिल्य पिता लालाराम 31 वर्ष,निवासी ग्राम कापन घायल हो गया था।
सतीश करीब 2.5 मीटर गहरे गड्ढे में वेल्डिंग करते समय अचानक धंसी मिट्टी में दब गया। बुरी तरह घायल सतीश को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हंगामा और प्रदर्शन के मध्य श्रमिक संगठनों और परिजनों ने प्लांट प्रबंधन से चर्चा की। देर रात तक चली बातचीत के बाद मृतक परिवार को सहायता देने पर सहमति बनी।
मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार को हर माह 10,000 रुपए की पेंशन और मृतक के भाई को प्लांट में स्थायी नौकरी पर सहमति बनी।
प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में सुरक्षा मानकों को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मजदूर संगठनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677