कोरबा। बरोदखार क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। बांगो थाना अंतर्गत चोटिया टोल के पास एक ट्रक चालक और उसके हेल्पर के साथ मारपीट कर हमलावरों ने 39,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य सामान लूट लिया। घटना उस समय हुई जब चालक सड़क किनारे ट्रक का टायर बदल रहा था।
पीड़ित चालक, ग्राम आनंदपुर (पोस्ट चिटौद, थाना पुरूर, जिला बालोद) निवासी, नंदा ट्रांसपोर्ट, धमतरी में कार्यरत है।
उसने बताया कि वह अपने हेल्पर दिनेश साहू के साथ ट्रक (CG 08 W 9515) में हाइब्रिड धान लोड कर अम्बिकापुर गया था। वापसी में अम्बिकापुर से कोंडागांव की ओर जाते समय चोटिया टोल से कुछ किलोमीटर आगे एक पुलिया के पास ट्रक का टायर फट गया।
रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच, जब वे टायर बदल रहे थे, एक सफेद रंग की कार ट्रक के पीछे रुकी। कार से उतरे चार लोगों में से एक ने पहले पानी मांगा, फिर अचानक बाकी लोग चालक और हेल्पर पर टायर लीवर और हाथों से हमला कर दिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
हमलावरों ने ट्रक के केबिन से चालक की खाकी शर्ट लूट ली, जिसमें Vivo मोबाइल (दो सिम सहित), पर्स (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ATM कार्ड, 1,000 रुपये नकद), और कृषक संगवारी समिति करजी, अम्बिकापुर से मिले 39,000 रुपये एडवांस थे।
चालक ने बदमाशों को रोकने के लिए लोहे की हुक से कार पर वार किया, लेकिन हमलावर कार लेकर फरार हो गए। रात में कोई वाहन मदद के लिए नहीं रुका। बाद में डायल 100 के जरिए पुलिस को सूचना दी गई और बांगो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।
कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ितों ने कहा कि वे हमलावरों को देखकर पहचान सकते हैं। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है, और पुलिस सक्रियता से मामले की जांच में जुटी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677