सुशासन शिविर में 1919 आवेदन निराकृत, 1089 रहे लंबित

सरकार की योजनाओं का लाभ मिला हितग्राहियों को

कोरबा-कोरबी-चोटिया। लमना में आयोजित सुशासन तिहार में 3008 में से 1919 आवेदन तुरंत निराकृत कर दिए गए। जबकि ऑनलाइन नहीं होने से 1089 आवेदन लंबित रहे। शिविर में सबसे अधिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1914, आवेदन मिले थे। जिसमें से 1087 आवेदनों का निराकरण किया गया।


शिविर का शुभारंभ पूजा-अर्चनासे हुआ फिर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम ने सरकार की प्रशंसा की। एसडीएम टीआर भारद्वाज ने कहा कि सुशासन तिहार को जनता और शासन के बीच एक सेतु बताते हुए इस पहल की सराहना की।

शिविर मेंआमाटिकरा,मड़ाई,बंजारी,चोटिया,परला,घुचापुर, लाद, पोड़ी खुर्द,रोदे, बनिया, एवं लमना, क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया।

सुशासन तिहार शिविर में ग्राम पंचायत बंजारी के दो विकलांगों को ट्राई साईकिल, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, एवं मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड, पंचायत विभाग द्वारा राशन कार्ड एवं किसानों को के सी सी चेक के माध्यम से वितरण किया गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार मानिकपुरी, मनरेगा के दिलीप मेहता, डाक्टर अमित जायसवाल, एवं सभी पंचायत के सचिव, सरपंच, व ग्रामीण जन मुख्य रूप से उपस्थित थे। सीईओ जेपी डडसेना ने आभार जताया।