कोंडागांव जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी 19 वर्षीय बहन के साथ पिछले दो साल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन आरोपी भाई ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। लगातार शोषण से तंग आकर पीड़िता घर से भाग गई और पांच दिन लापता रहने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय को बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था, जिसके डर से वह चुप रही। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। गांव में इस घटना की जानकारी फैलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
यह घटना न केवल सामाजिक मूल्यों को झकझोरने वाली है, बल्कि परिवारिक रिश्तों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677