मानसून से पहले जरूरी तैयारी हो खदानों में
कोरबा। बारिश आने को है, इससे पहले जिले में संचालित एसईसीएल की बड़ी परियोजनाओं को लेकर प्रबंधन गंभीरता दिखा रहा है। सीएमडी हरीश दुहन रविवार को गेवरा-दीपका के दौरे पर थे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ खदानों का विजिट कर उत्पादन की समीक्षा की।
भू-अर्जन की समस्याओं को जानने के साथ प्रबंधन को कहा कि बारिश के दौरान कोयला उत्पादन बाधित न हो, इसके लिए जरूरी तैयारी की जाए।
एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन दीपका मेगा खदान पहुंचे और खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम अमगांव व मलगांव से लगे केसीसी पैच का दौरा किया, जहाँ चल रही खनन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए हाल हीं में भूमि अधिग्रहण की जानकारी ली।
उत्पादकता बढ़ाने और ओबीआर कार्यों के तहत टॉप सॉइल को विधिवत हटाकर संरक्षित रखने पर विशेष बल दिया। उत्पादन वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा।
अधिकारियों से कहा गया कि लक्ष्य की पूर्ति और उपभोक्ताओं की जरूरत को पूरा करने के लिए हमें अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करना होगा और नई तकनीकों को अपनाना होगा। साथ ही भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी परियोजनाओं के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करना होगा। हमें स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा।
सीएमडी के निरीक्षण से दीपका मेगा माइन के उत्पादन और सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है। इसके पश्चात, उन्होंने डिपार्टमेंटल पैच का निरीक्षण कर वहाँ की स्थिति की समीक्षा करी।
खदान निरीक्षण के दौरान उन्होंने एरिया महाप्रबंधक एवं कोर टीम से आगामी मानसून सीजन की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा व अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677