माखीजा ने की नेत्र व देहदान की घोषणा

कोरबा। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष व लायंस क्लब के पूर्व प्रान्तपाल व सिंधु अकेडमी के अध्यक्ष रहे मुरलीधर मखीजा ने प्रेस क्लब तिलक भवन में अपने नेत्र व देहदान करने की घोषणा की व संकल्प पत्र भर कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा नेत्र व दान किसी के काम आ सकता है।