हिन्दू जागरण मंच ने यादव समाज के साथ बैठक की

लव जिहाद की चुनौती पर फोकस

कोरबा। गुरूवार को राधा कृष्ण मंदिर, शारदा विहार, कोरबा में सर्व यादव समाज जिला कोरबा द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने नियमित मासिक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ लव जिहाद जैसे गंभीर विषय पर भी विशेष विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से जिला संयोजक  आशीष सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य  सुरेश झा, महिला आयाम की शांति यादव, सदस्य  स्मिता सिंह एवं  शीतल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने लव जिहाद के बढ़ते मामलों के कारणों पर गहन चर्चा की।

उन्होंने हाल ही में घटित घटनाओं का हवाला देते हुए समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। विशेष रूप से, समाज की बालिकाओं एवं युवतियों को इस प्रकार की घटनाओं से सुरक्षित रखने हेतु सामाजिक एवं धार्मिक चेतना फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

समाज के सभी सदस्यों ने इस गंभीर विषय पर एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने एवं समाज में समरसता एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।