प्रमुख सचिव ने पोड़ी-उपरोड़ा में विकास कार्यों का जायजा लिया

एकलव्य विद्यालय नहीं बनाया, एनपीसीसीएल का वर्क आर्डर रद्द

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक में एकलव्य विद्यालय को अब तक बन जाना था जिसके लिए दो वर्ष पहले वर्क आर्डर हुआ था। कार्य एजेंसी ने इसमें रूचि नहीं ली। प्रमुख सचिव अनुसूचित जनजाति कल्याण सोनमणी बोरा को उनके प्रवास पर बताया गया कि उपेक्षा के कारण एनपीसीसीएल का वर्क आर्डर रद्द कर दिया है। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रमुख सचिव यहां पहुंचे थे।


अधिकारी को जानकारी मिली कि एकलव्य विद्यालय पोड़ी-उपरोड़ा अस्थायी व्यवस्था अंतर्गत आईटीआई पोड़ी उपरोड़ा के भवन में संचालित है। विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम रामपुर में एकलव्य पोड़ी उपरोड़ा हेतु वर्ष 2022-23 में भूमि आबंटित कर दी गई थी। इसके बाद शासन ने एनपीसीसीएल गुरुग्राम हरियाणा को निर्माण एजेंसी बनाया। उसके द्वारा 02 वर्षों तक निर्माण करने में रूचि नहीं ली गई।

इसके फलस्वरुप 2024 में एजेंसी एनपीसीसीएल गुरुग्राम का वर्कऑर्डर निरस्त कर भारत सरकार के एक अन्य उपक्रम टीसीआईएल को एजेसीं बनाया गया है।

प्रमुख सचिव के आबंटित स्थल के आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और प्रोजेक्ट को लेकर जरूरी पूछताछ की। वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किए जाने से एकलव्य पोड़ी-उपरोड़ा के नवीन भवन निर्माण में गति आएगी।

इस दौरान बीके राजपूत, उप-सचिव छग शासन, सहायक आयुक्त श्री कसेर आदिवासी विकास कोरबा, तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा श्री देवांगन एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।