सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में सोमवार रात एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तेजी से विकराल रूप लिया और रसोई में रखे गैस सिलेंडर के जोरदार ब्लास्ट के साथ स्थिति और भयावह हो गई। इस हादसे में 9 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
हादसा सरवानी निवासी यमुना शंकर और उनकी पत्नी प्रमिला साहू के घर में हुआ। दंपती अपनी दुकान “प्रमिला ब्यूटी पार्लर” के लिए सामान लेने सक्ती गए थे। इस दौरान उनके घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने आग की लपटें देखकर तत्परता दिखाते हुए दंपती के चार वर्षीय बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, आग तेजी से फैली और रसोई में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज आसपास के घरों तक पहुंची, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग बुझाने की कोशिश में जुटे पड़ोसी पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगम्बर साहू, भवानी पटेल, जम्मूलाल पटेल सहित अन्य लोग आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में रसोई की दीवारें ढह गईं और फ्रिज, कूलर सहित घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, साहू परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
इस हादसे ने सक्ती जिले की आपातकालीन व्यवस्था की पोल खोल दी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को जांजगीर जिले से बुलाना पड़ा, जिसमें 2 से ढाई घंटे का समय लग गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रायगढ़ के निजी अस्पताल में भेजा गया। इस घटना ने जिले में आपातकालीन सेवाओं की कमी और करोड़ों रुपये के बजट के उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घायलों के इलाज और प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने न केवल सरवानी गांव, बल्कि पूरे सक्ती जिले में आपातकालीन तैयारियों की कमी को उजागर कर दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677