प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, फरार आरोपी लोकेश पटेल गिरफ्तार

कोरबा । उरगा थाना क्षेत्र में 25 नवंबर 2024 को युवती पूजा पटेल की गला दबाकर हत्या के मामले में फरार आरोपी लोकेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूजा को अन्य लड़कों से बातचीत करने से मना किया था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर लोकेश ने पूजा की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, सिलियारी भांठा, उरगा में पूजा पटेल अपने घर में अकेली थी जब अज्ञात आरोपी ने उसकी हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उरगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि पूजा और लोकेश पटेल का मई 2024 से प्रेम संबंध था और दोनों मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में थे।

घटना स्थल से मिले एक ज्वेलर्स के पाउच के आधार पर पुलिस ने सक्ती के ज्वेलर से पूछताछ की, जिसने बताया कि 23 नवंबर 2024 को लोकेश ने चांदी की चेन खरीदी थी और भुगतान फोन पे के माध्यम से किया था। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने लोकेश को हिरासत में लिया।

पूछताछ में लोकेश ने कबूल किया कि उसने पूजा के साथ विवाद के बाद गमछे से उसका गला दबाकर हत्या की। उसने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पूजा के नाम से एक फर्जी सुसाइड नोट भी लिखकर घटनास्थल पर छोड़ा। हत्या के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से रायगढ़ भाग गया था।

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल गमछा और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। लोकेश पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और साक्ष्यों के आधार पर इस मामले का खुलासा संभव हो सका।