प्रिशिका बनी मिस सेंट्रल इंडिया फस्र्ट रनर अप

कोरबा। कोरबा-पश्चिम दीपका क्षेत्र अंतर्गत मिस्टर, मिस और किड्स सेंट्रल सीजन 1 का आयोजन होटल सिटी इन अंबिकापुर में किया गया, जिसमें भारत के अनेक राज्यों से लोग शामिल हुए।

जूरी मेंबर्स उमा कुशवाहा, सुजाता पटेल, किरण रात्रे और विष्णु कुजूर रहे। कार्यक्रम में टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री कलर्स टीवी की डोरी फेम सोनी सिंह सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रही।

कोरबा-पश्चिम दीपका क्षेत्र अंतर्गत प्रिशिका जायसवाल ने मिस सेंट्रल इंडिया सीजन 1 का फस्र्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया। इसके पहले भी प्रिशिका जायसवाल ने किड्स आफ छत्तीसगढ़ 2025 की विनर रह चुकी है।

इस आयोजन के ऑर्गेनाइजर एसीडी फाउंडेशन की आयोजक अर्पिता सिंह और बीबी फाऊंडेशन के निर्देश क्षमा बंजारे रहे।