लायंस स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन

कोरबा। छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें लायंस इंग्लिश हायर सेकण्ड्री स्कूल सीतामढ़ी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

कक्षा 10वीं की छात्रा कु. ऐंजल पटेल प्रथम 96.50 प्रतिशत, प्रियांश शर्मा द्वितीय 95.67 प्रतिशत एवं कु. वंशिका गुप्ता ने तृतीय स्थान 95.33 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से गीतांजली साहू प्रथम 83.2 प्रतिशत, अंजली गुप्ता द्वितीय 80.6 प्रतिशत, अरूण कुमार खैरवार तृतीय 70.6 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय से चंचल साहू प्रथम 93.4 प्रतिशत, उन्नति सिंह गोंड द्वितीय 83.6 प्रतिशत, हर्षिता मानिकपुरी तृतीय स्थान 83.4 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया।

लायंस क्लब ऑफ  कोरबा के अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, विद्यालय के चेयरमेन एमजेएफ. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), सचिव मीना सिंह, मधु पाण्डेय,  एसके अग्रवाल, प्राचार्य जीआर हंस एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी है।