नई दिल्ली।भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए मंगलवार (6 मई) देर रात 1:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए।
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। बुधवार (7 मई) सुबह 10:30 बजे दिल्ली में भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 नागरिकों की बर्बर हत्या की गई थी। मिस्री ने कहा, “पहलगाम हमला अत्यंत क्रूर था।
आतंकियों ने पीड़ितों को उनके परिवारों के सामने गोली मारी, जिसका मकसद जम्मू-कश्मीर में फिर से पटरी पर लौट रहे पर्यटन को नुकसान पहुंचाना था। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि PoK के मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा का सवाई नाला और सैयदना बिलाल कैंप, जहां आतंकियों को हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती थी, को निशाना बनाया गया।
कोटली गुरपुर कैंप, जहां 2023 में पुंछ हमले के आतंकी प्रशिक्षित हुए थे, को भी तबाह किया गया। पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के मुख्यालयों पर भी हमला किया गया।
ऑपरेशन रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच हुआ, जिसमें स्कैल्प मिसाइल, हैमर बम और राफेल जेट का इस्तेमाल किया गया।विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली, जो लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा है।
हमारी खुफिया जानकारी के आधार पर इन ठिकानों को नष्ट करना जरूरी था। यह कार्रवाई नपी-तुली और जिम्मेदाराना थी, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।”पाकिस्तान ने इन हमलों को “युद्ध की कार्रवाई” करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।
इसके जवाब में भारत ने अपनी वायु रक्षा इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी और बीएसएफ के डीजी से बात कर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न्याय हुआ। जय हिंद!” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन की रातभर निगरानी की। कांग्रेस, एनसीपी और अन्य दलों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है।
पाकिस्तान की ओर से LoC पर जवाबी गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ, कुपवाड़ा और बारामूला में तीन नागरिकों की मौत हुई है। श्रीनगर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर समेत कई शहरों में उड़ानें रद्द की गई हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677