मजदूर कार्ड शिविर: ठेकेदार का नाम पूछने और सर्वर डाउन से परेशानी

कोरबा। मंगलवार, 6 मई 2025 को वार्ड क्रमांक 5, देवांगन पारा में पार्षद टामेश अग्रवाल के कार्यालय में मजदूर कार्ड/श्रम कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में नवीन कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने कार्डों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। श्रम विभाग की टीम, जिसमें लेबर इंस्पेक्टर बीसी साहू, कल्याण अधिकारी दिग्विजय गुरूपंच, लेखापाल नीलेश राठौर और डाटा एंट्री ऑपरेटर आशीष किरण शामिल हैं, सेवाएं दे रही है।

हालांकि, शिविर में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 5 के अधिकांश स्लम क्षेत्र के निवासी दिहाड़ी मजदूरी, घरेलू कार्य, ठेला चलाने या सब्जी बेचने जैसे काम करते हैं। कार्ड बनवाने आए लोगों से जब ठेकेदार का नाम पूछा जा रहा है, तो वे असमंजस में पड़ रहे हैं, क्योंकि वे अल्पकालिक या स्वतंत्र रूप से काम करते हैं।

पार्षद टामेश अग्रवाल ने बताया कि ऐसे मजदूरों के लिए ठेकेदार का नाम देना मुश्किल है। कई लोग बेरोजगार हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर मजदूरी करते हैं, फिर भी उन्हें असंगठित मजदूर कार्ड बनवाने में दिक्कत हो रही है।

इसके अलावा, आवेदनों को अपलोड करने में सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है, जिससे कई लोग अपने फॉर्म लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं।

शिविर में पहुंचे मजदूरों की परेशानियों ने असंगठित क्षेत्र के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया में सुधार की जरूरत को उजागर किया है।