किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच शुरू

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नकटीखार में 15 वर्षीय किशोरी पूजा उरांव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कक्षा 9वीं की छात्रा पूजा, पिता कन्हैयालाल उरांव की बेटी, को सोमवार तड़के सिर में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर है। पूजा की मौत के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जिला अस्पताल पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की गहन जांच जारी है।