कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर लटकी पेड़ की डाल, बिजली के तारों में फंसने से खतरे की आशंका

कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर बरमपुर मोड से पहले और रोड सेल 6 नंबर बेरियर पुल के ठीक नीचे बिजली के तारों में एक पेड़ की बड़ी टूटी हुई डाल लटकी हुई है, जो राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन रही है। बीते दिनों आई तेज आंधी-तूफान के कारण यह डाल टूटकर तारों में फंस गई थी और आज तक नहीं हटाई गई है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं, और कभी भी डाल के गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

कुछ राहगीरों ने डाल को हटाने की कोशिश की, लेकिन गीली लकड़ी में करंट का खतरा और तार टूटने की आशंका के चलते वे पीछे हट गए। यह बिजली के खंभे सीएसईबी विभाग के हैं।

स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि तत्काल इस डाल को हटाया जाए, ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके। विभाग की लापरवाही से पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, और अब समय रहते कार्रवाई जरूरी है।