मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रजकम्मा में सुशासन समाधान शिविर में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएँ, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा-पाली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत पाली विकासखंड के ग्राम रजकम्मा (मदनपुर) में आयोजित सुशासन समाधान शिविर में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

शिविर में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

साथ ही, उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा कर ग्रामीणों को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस शिविर से क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला।