दो हादसों ने बुझाई मासूमों की जिंदगी: शादी में करंट से 7 साल की बच्ची की मौत, पेड़ टूटने से 12 साल की किशोरी की मौत

रायगढ़ जिले में रविवार को दो अलग-अलग हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। पहला हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमीपाली में एक शादी समारोह के दौरान हुआ, जहां टेंट के खंभे में बिजली का करंट दौड़ने से सात साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई। दूसरा हादसा तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कुधरीपारा में हुआ, जहां आम तोड़ने गई 12 साल की साक्षी सिदार की पेड़ की डाल टूटने से मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

धरमजयगढ़ के सेमीपाली में फिर सिंह राठिया के घर रविवार दोपहर शादी समारोह चल रहा था। दोपहर करीब 2 बजे टेंट के खंभे में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में सात साल की बच्ची आ गई।

गंभीर रूप से घायल बच्ची को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह बारात आई थी और सभी समारोह की तैयारियों में व्यस्त थे। धरमजयगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, तमनार के कुधरीपारा में शनिवार शाम 12 साल की साक्षी सिदार अपनी सहेलियों के साथ आम तोड़ने गई थी। तेज आंधी के दौरान पेड़ की एक डाल टूटकर साक्षी और अन्य बच्चों पर गिर गई।

साक्षी को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं। परिजन उसे तमनार अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तमनार पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।