कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिलासपुर के बकरी चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, 16 बकरियां और इनोवा गाड़ी जब्त

कबीरधाम पुलिस ने रविवार को बकरी चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बिलासपुर के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 बकरियां और चोरी में इस्तेमाल की गई विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी बरामद की है। यह गिरोह कबीरधाम जिले के कुकदूर, पंडरिया और कवर्धा थाना क्षेत्रों में रात के समय बकरी च 80 से अधिक बकरियों की चोरी कर चुका था।

एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बिलासपुर के मोपका, मंगला और मगरपारा क्षेत्रों से संचालित इस गिरोह की पहचान की गई। आरोपियों ने चुराई गई बकरियों को बिलासपुर की मटन दुकानों में बेचा, जिनमें से 16 बकरियां बरामद की गईं। गिरोह चोरी के लिए मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी का उपयोग करता था, जिसमें बकरियों को आसानी से छिपाया जा सकता था। पुलिस ने आरोपियों को बकरियों के साथ शहर में जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया।

गिरफ्तार आरोपियों में शब्बीर खान (20), गौरव धूरी (20), मनीष पटेल (25), सोहेल खान (20), अजय सोनवानी (29), सहबान खान (27) और शाहीद खान (19) शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह सुनियोजित तरीके से रात में चोरी करता था और तकनीकी निगरानी से बचने के लिए सीमित मोबाइल उपयोग करता था। एएसपी ने कहा कि बकरी चोरी गरीब ग्रामीण परिवारों की आजीविका पर हमला है, और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मामले की आगे की जांच जारी है।