स्टार-11 बिलासपुर ने जीता डॉ. महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 

कोरबा। स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की पुण्य स्मृति में घंटाघर चौक ओपन थियेटर निहारिका में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लीजेंड-11 व स्टार-11 बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें स्टार-11 बिलासपुर ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।


टॉस जीतकर स्टार 11 बिलासपुर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लीजेंड 11 ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्टार 11 बिलासपुर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 10.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से विजयी होकर इतिहास रच दिया।

स्टार 11 बिलासपुर के स्टार खिलाड़ी छोटू भैया ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 गेंदों में 53 रन ठोक डाले। साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

उक्त टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राहुल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रिंस मोदी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक अंकित सिंह डी.वी. प्रोजेक्ट, मैन ऑफ द सीरीज अविनाश को चुना गया।

मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल बल्कि मानसिक सुदृढ़ता का भी प्रतीक है। स्व. डॉ. बंशीलाल महतो जैसे महापुरुषों की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट हमें सामाजिक समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है।

नगर निगम हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करेगा जो युवाओं को एकता और स्वास्थ्य के मार्ग पर अग्रसर करें।

आयोजन में चंद्रमा सिंह राजपूत, दीपक यादव, विजय सिंह राजपूत, सुधीर, प्रकाश अग्रवाल, कौशल सिंह, गोलू पांडे, टिंकू भैया, अंजना सिंह, अर्चना, राकेश वर्मा, दिनेश सेन, समीर पांडे, असलम खान, अभय सिंह, सुभाष राठौर, पंकज सोनी, यशवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।