पॉलिथीन में पैक बूंदी खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत बिगड़ी, शादी समारोह में खाया था खाना

Korba News 51 people fell ill after eating food at a wedding ceremony

    भैंसमा के पहाड़ी पारा में एक शादी समारोह में पॉलिथीन में पैक बूंदी खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें 43 बच्चे और 6 उम्रदराज लोग शामिल हैं।भैंसमा पहाड़ी पारा में एक शादी समारोह में पॉलिथीन में पैक बूंदी खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें 43 बच्चे और 6 उम्रदराज लोग शामिल हैं।

    समारोह में पॉलिथीन में पैक बूंदी खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी। उल्टी और दस्त से पीड़ित 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज की टीम इलाज में लगी हुई है।

    जिला मेडिकल कॉलेज के डीन कमल किशोर सहारे ने बताया कि रात 12 बजे यह घटना सामने आई। जहां एक के बाद एक लगभग 47 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार थे। इसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं।

    वहीं, 6 से 7 लोग उम्रदराज हैं। बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिन्हें 108 की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया।