जरूरत का सहारा बनी महतारी वंदन योजना मीरा के लिए

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत लखनपुर ग्राम पंचायत में रहने वाली मीरा बाई को अपने खर्च के लिए हर महीने पैसे की जरूरत पड़ती थी।

घर पर कुछ बकरियां पालन करके वह अपना गुजारा चलाने की कोशिश तो करती है, पर विपरीत परिस्थितियों के बीच जब पैसे की आवश्यकता होती थी तब उन्हें कोई मदद नहीं करता था। ऐसी परिस्थितियों में महतारी वंदन योजना से मिल रही एक हजार की राशि उनके घर की अनेक जरूरतों को पूरा करती है।

पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखनपुर की रहने वाली मीरा बाई ने बताया कि उनके लिए एक हजार की राशि बड़ी राशि है। गांव में किसी महिला को एक हजार हर माह मिलना बहुत बड़ी बात है, इससे उन्हें भरोसा रहता है कि जरूरत के समय वह एक हजार रूपए का उपयोग कर सकती है।