बाइक सवार तीन युवकों ने व्यापारी से की लूट की कोशिश, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार

कोरबा। श्यांग थाना अंतर्गत अमलडिहा बाजार में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। जहां इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर अमलडिहा बाजार में व्यापारी मोहम्मद आयुष मेमन हर गुरुवार को बाजार में सामान बेचने आता है। जहां दोपहर का वक्त बाजार में पहुंचा ही था।

इस दौरान बाइक सवार तीन लोग आए और उससे उसका नाम पूछा उसके बाद उसकी कनपटी पर देसी कट्टा अड़ा दिया और हाथ में रखे पैसे की थैली को लूटने लगे। जहां विरोध करने पर उसके सिर पर देसी कट्टे के पीछे हिस्से से व्यापारी को मार दिया।

जहां व्यापारी चीख पुकार मचाने लगा।  बाइक में भाग रहे तीनों युवकों को बाजार में मौजूद लोगों ने किसी तरह पकड़ लिया। जिसमें से दो युवक मौके से फरार हो गए। एक युवक पकड़ा गया। जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे श्यांग थाना पुलिस के हवाले किया।

श्यांग थाना पुलिस सूचना मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आस पास फरार दोनों लुटेरों की पतासाजी में जुट गई।

बताया जा रहा है कि व्यापारी मोहम्मद आयुष मेमन श्यांग का रहने वाला है। आसपास गांव में घूम-घूम कर राशन सामान बेचा करता है। वहीं लूटपाट के दौरान थैले में रखे पैसे को लुटेरे नहीं लूट पाए और उस पर हमला करके मौके से भाग रहे थे।

लुटेरे अपने साथ देसी कट्टा ले भागे। वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरोह होने की संभावना जताई जा रही है। बाइक सवार तीनों युवक कोरबा जिले के नहीं हैं। पड़ोसी जिले के बताए जा रहे हैं। 

कहीं न कहीं इनका कोई गिरोह हो सकता है। जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना से संभावना जताई जा रही है कि कहीं न कहीं लुटेरों ने पहले से रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।