कोरबा के तांत्रिक ने सूरजपुर में की 14.9 लाख की ठगी, सोने का हंडा निकालने का दिया था झांसा, गिरफ्तार

सूरजपुर जिले में वर्ष 2022 में हुई 14.9 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोरबा के फरार तांत्रिक नरेश पटेल को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नकटीखार निवासी तांत्रिक ने सूरजपुर के एक बैंक कर्मचारी को जमीन से गड़ा धन (हंडा) निकालकर सोना बनाने का झांसा देकर ठगी की थी। सूरजपुर पुलिस की सिविल लाइन थाना टीम ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी को कोरबा से धर दबोचा।

ठगी का पूरा मामला

घटना जून 2022 की है, जब सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम खोंड़ निवासी अभिषेक प्रताप सिंह, जो पेशे से बैंक कर्मचारी हैं, की मुलाकात कोरबा निवासी विमल सिंह ठाकुर से हुई। विमल ने अभिषेक को बताया कि कोरबा के नकटीखार का तांत्रिक नरेश पटेल तंत्र-मंत्र के जरिए जमीन से गड़ा धन निकालकर उसे सोने में बदल सकता है। जल्द अमीर बनने की लालच में अभिषेक इस जाल में फंस गया।

विमल सिंह, नरेश पटेल और उनके एक अन्य साथी मनोज कुमार सूरजपुर पहुंचे और अभिषेक के घर में तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने दावा किया कि हंडा निकालकर कमरे में बंद कर दिया गया है, जिसे विशेष पूजा के बाद सोने में बदला जाएगा। पूजन सामग्री और तंत्र-मंत्र के नाम पर अभिषेक से 14.09 लाख रुपये वसूल लिए गए। लेकिन जब हंडा खोला गया, तो उसमें केवल मिट्टी निकली, जिसके बाद अभिषेक को ठगी का एहसास हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

अभिषेक ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। इस मामले में विमल सिंह और मनोज कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश पटेल ढाई साल से फरार था। सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने कोरबा के नकटीखार में घेराबंदी कर नरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नरेश ने ठगी की रकम को नकटीखार में मकान बनाने में खर्च करने की बात कबूली।

कोर्ट में पेश, जेल भेजा गया

पुलिस ने नरेश पटेल को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक राम नारायण सोनवानी और रविराज पांडेय ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब मामले में अन्य संभावित संलिप्तता की जांच कर रही है।

लोगों में सनसनी

इस घटना ने सूरजपुर और कोरबा क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग तांत्रिकों के इस तरह के झांसे और ठगी के तौर-तरीकों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के लालच में न फंसें और किसी भी संदिग्ध मामले में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।