कोरबा जिले के पांच विकासखंडों में रेगुलराइजेशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर 34 दिनों से चल रही पंचायत सचिवों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। सचिवों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में प्रभार ग्रहण कर लिया है।
जिससे पंचायतों में रुके हुए कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही पहली बार निर्वाचित हुए सरपंचों के हस्ताक्षर का प्रमाणीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया जाएगा, ताकि ग्राम सभा, प्रस्ताव और भुगतान से जुड़े कार्य आगे बढ़ सकें।
हड़ताल का प्रभाव और वैकल्पिक व्यवस्था
पंचायत चुनाव के तुरंत बाद अपनी मांगों को लेकर सचिवों द्वारा शुरू की गई हड़ताल के कारण जिले की 402 ग्राम पंचायतों में कार्य पूरी तरह ठप हो गए थे। इस दौरान पंचायतों के दैनिक कार्यों को चलाने के लिए रोजगार सहायकों को अस्थायी प्रभार सौंपा गया था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। सचिवों के प्रभार ग्रहण करने के साथ ही पंचायतों में सामान्य कामकाज शुरू हो गया है।
नए सरपंचों के हस्ताक्षर का प्रमाणीकरण
सूत्रों के अनुसार, कई ग्राम पंचायतों में पहली बार चुने गए नए सरपंचों के हस्ताक्षर का उपयोग करने से पहले उनका प्रमाणीकरण अनिवार्य है। यह प्रक्रिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष होगी। प्रमाणीकरण के बाद ही ग्राम सभा, प्रस्ताव, भुगतान और अन्य प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा। जिला प्रशासन ने इस प्रक्रिया को अधिकतम दो दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
भुगतान और विकास कार्यों पर जोर
जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को आवंटित मूलभूत और आकस्मिक कार्यों के लिए राशि जारी कर दी गई है। लंबे समय से रुके हुए भुगतानों को जल्द से जल्द निकालने और स्वीकृत विकास कार्यों को शुरू करने की दिशा में सरपंच और सचिव सक्रिय हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रुके हुए कार्यों को गति देने और नई योजनाओं को लागू करने की संभावनाओं को लेकर उत्साह है।
ग्रामीण विकास को मिलेगी गति
हड़ताल समाप्त होने से कोरबा जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। सरपंच और सचिव अब ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित परियोजनाओं को पूरा करने और नई योजनाओं को लागू करने के लिए तेजी से काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677