बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खोहनिया में एक शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। 21 अप्रैल की रात दो युवकों ने मिलकर खाना बना रहे भरत रजक को पुड़ी के गरम तेल की कड़ाही में धकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
इस हमले में भरत के पेट, कमर, चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद उसे तत्काल सीपत अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण बिलासपुर के BTRC अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज जारी है। इस सनसनीखेज घटना ने शादी के उत्सव को मातम में बदल दिया और गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने पीड़ित के साथी की शिकायत पर आरोपियों जितेंद्र यादव और राम कुमार यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
यह घटना समाज में छोटे विवादों के हिंसक रूप लेने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677