कोरबा। दर्री क्षेत्र में हमला करने के बाद युवक से मोबाइल और दुपहिया की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी विकास कुमार झा द्वारा 15 अप्रैल को थाना दर्री में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 14 अप्रैल को रात्रि 10:30 बजे जब वे एनटीपीसी प्लांट के मेस से खाना खाकर अपनी मोटरसाइकिल से साडा कॉलोनी जा रहे थे, तभी के.सी. जैन मार्ग, केन्दईखार के पास 5 व्यक्तियों ने डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा उनके पास से मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल को जबरन छीनकर फरार हो गए।
उक्त कथन पश्चात प्रकरण में थाना दर्री में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 309 (6), 310(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस की जांच में चार कथित आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया।
पूछताछ में उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर डकैती में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल तथा डकैतीकारित कर लूटी मोटर साइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया।
आगे की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध है। एक फरार आरोपी के घर से एक पैशन प्रो मोटरसायकल एवं एक हीरो होंडा मोटरसायकल बरामद की गई, जो क्रमश: बालको थाना एवं बाकीमोगरा थाना में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित है।
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक संतोष तांडी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक आलोक टोप्पो, प्रशांत सिंह, सतीश मरकाम, सरोज साहू, अशोक चौहान एवं उमेश खूंटे की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677