कोरबा। मुख्यमंत्री कप कोरबा 2025 के अंतर्गत 44वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 18 मई से 25 मई तक ओपन थिएटर, घंटाघर कोरबा में रात्रिकालीन मैचों के रूप में किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ, नई दिल्ली से संबद्ध है।
इस आयोजन की रूपरेखा छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष संजू देवी राजपूत के मार्गदर्शन में तैयार की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी, संभावित टीम पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा,बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, असम, छत्तीसगढ़, जिनका बेहतर सुविधाएं और सम्मान प्रदान किया जाएगा।
अध्यक्ष संजू देवी राजपूत ने बताया कि यह आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ अभियान की भावना से प्रेरित है, जो प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में प्रयासरत है।
इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन और सार्वजनिक उपक्रमों का निरंतर सहयोग मिलता रहा है। इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाडिय़ों के हुनर को मंच देने के लिए कोरबा पूरी तरह तैयार है।
चैंपियनशिप के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ के प्रदेश सचिव साजी टी. जान को सौंपी गई है, जो आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था और समन्वय का दायित्व निभाएंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677