13 भू-विस्थापित पर पुलिस केस, जलाया सीएमडी का पुतला 

कोरबा। कुसमुंडा खदान में 12 घंटे तक कोयला परिवहन रोकने व एसईसीएल को भारी नुकसान पहुंचाने को लेकर पुलिस ने 13 भू-विस्थापितों के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया है। एसईसीएल की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई। इसके विरोध में संबंधित लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और सीएमडी व कुसमुंडा सीजेएम का पुतला जताया।


उनका आरोप है कि सहमति बनने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया था। इसके बावजूद प्रबंधन ने 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवा दी।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों में होने वाली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला, तो 7 मई को खदान बंद कर हड़ताल और तेज की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वे अपने हक की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे। प्रदर्शन के दौरान कुसमुंडा पुलिस मौके पर मौजूद रही। पुतला दहन की सूचना एसईसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई थी।

प्रदर्शन में सुमेंद्र सिंह कंवर, जय कौशिक, दामोदर श्याम, रेशम यादव, रघु यादव सहित बड़ी संख्या में भू-विस्थापित और ग्रामीण शामिल थे।