भिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर में प्रचंड गर्मी से वन्यजीवों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों को राहत देने के लिए पानी की बौछार, ठंडे खानपान और विशेष आवास व्यवस्था लागू की है।
सफेद शेरों के इनक्लोजर में रोजाना पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि ठंडक बनी रहे और उनका शरीर तापमान नियंत्रित रहे। शेरों और भालुओं को ठंडा मांस, जबकि बंदरों व अन्य छोटे जानवरों को तरबूज-खरबूज जैसे फल दिए जा रहे हैं ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। छोटे वन्यजीवों के केज को टाइफा घास से ढककर दिन में पानी की बौछार की जा रही है, जिससे देर शाम तक ठंडक बनी रहती है।
मैत्री बाग के प्रभारी डॉ. नवीन जैन ने बताया कि जानवरों के बैरकों और खुले क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। शेरों के पिंजरों में घास की चटाइयां लगाई गई हैं, जिनमें समय-समय पर पानी डाला जाता है। भालुओं के पिंजरों में छत पर पानी का झरना बनाया गया है, जो पिंजरे को ठंडा रखता है और भालू को पानी से गुजरने पर राहत मिलती है।
इन उपायों के जरिए मैत्री बाग प्रबंधन यह सुनिश्चित कर रहा है कि भीषण गर्मी में भी वन्यजीव स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677