हितग्राहियों को समय पर मिले पीएम आवास : महापौर

कोरबा। कोरबा शहरी क्षेत्र में पीएम आवास का काम तेज करने के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। कोशिश यह हो कि हितग्राहियों को समय पर आवास का आबंटन किया जाना संभव हो सके। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित कराए गए आवासगृहों के शेष बचे निर्माण कार्यो को त्वरित रूप से पूरा कराएं। 


महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दादर में निर्मित कराए गए  आवासगृहों व परिसर का निरीक्षण किया। महापौर ने दादर बस्ती पहुंचकर वहॉं के नागरिकों से भेंट मुलाकात की, उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती राजपूत ने मॉं कंकालिन मंदिर के पीछे स्थित तालाब का निरीक्षण किया, बस्तीवासियों द्वारा तालाब की साफ-सफाई व सौदंर्यीकरण आदि की मांग को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कहा कि तालाब के मालिकाना हक का परीक्षण करा लें। स्वच्छता की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई।

इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता गोयल सिंह विमल, पूर्व पार्षद दीपक यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।