मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन का जिम्मा कोरबा को

कोरबा। प्रदेश की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई। वार्षिक बैठक में विभिन्न एजेंडे पर चर्चा हुई, साथ ही इस वर्ष होने वाले सभी वर्गों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए कैलेंडर जारी किया गया।

बैठक में छत्तीसगढ राज्य बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा व समस्त जिला पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मौजूदगी दर्ज कराते हुए कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) की ओर से अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं सचिव गोपाल शर्मा ने कोरबा का प्रतिनिधित्व किया।

बैठक में अनेक महतवपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिम्मेदारियों का आबंटन किया गया।

इसी कड़ी में पुन: कोरबा में वर्ष 2025-26 की मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता (35 वर्ष -70 वर्ष) की मेजबानी कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) को मिली है। यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता अगले वर्ष एक से 5 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।