एनटीपीसी सीपत में कोयला ट्रेन के हॉपर से युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। एनटीपीसी सीपत के कोल ब्लॉक में उस समय सनसनी फैल गई जब दीपका से कोयला लाकर खाली की जा रही ट्रेन के हॉपर से एक युवक का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान कल्याण दास (30 वर्ष), पिता बाबू दास, निवासी ग्राम मरकाडीह, थाना अकलतरा के रूप में हुई।

थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और कई दिनों से घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार, ट्रैक कॉपर-2 में कोयला खाली करते समय हॉपर में शव दिखाई देने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल, पुलिस मामले की हर संभावित दृष्टिकोण से जांच कर रही है।