भारत मंडप के कार्यक्रम में शामिल हुए खाण्डे

कोरबा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा भारतीय संविधान के 75 वर्ष की यात्रा के थीम पर डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती समारोह प्रगति मैदान दिल्ली स्थित भारत मंडप में आयोजित की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक और न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि संविधान के निर्माण में समाज सुधारक बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

व्याख्यान माला में केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के संबंध में बाबा साहब का मत था कि समानता ले आइए स्वतंत्रता अपने आप आ जाएगी।

दिल्ली में आयोजित इस भव्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए सिस्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी खाण्डे की नेतृत्व में एसईसीएल से के पी पाटले, सुंदर लाल,विजयकुमार,सुखदेव राम सहित सीएमपीडीआई,डब्ल्यूसीएल,एमसीएल,सीसीएल एवं ईसी एल के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।