हड़ताली सचिवों ने याद किया अंबेडकर को  

कोरबा। कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिवों द्वारा शासकीयकरण को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के बीच सोमवार को धरना स्थल घंटाघर चौक स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई।

सचिवों ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों की लड़ाई से जुड़े विचारों को साझा किया।

सचिवों ने दोहराया कि जब तक शासन उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

सचिवों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।