युवाओं को अच्छा नागरिक बनाता है स्काउट आंदोलन : तोखन साहू 

कोरबा के युवा शामिल हुए सम्मेलन में

कोरबा। सोमवार को केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने हिमालय वुड बैज रियूनियन तथा सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्काउट एक ऐसा आंदोलन है जो छात्रों और युवाओं को देश का सुनागरिक बनाता है।


भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा एक दिवसीय हिमालय वुड बैज रियूनियन तथा सेमिनार का आयोजन बिलासपुर में किया गया। शुभारंभ सत्र में मुख्य अभ्यागत के रूप में अपनी उपस्थिति देते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि स्काउटिंग छात्रों, युवाओं में आत्मविश्वास उत्पन्न करने का बेहतर माध्यम है।

आत्मरक्षा, स्वालंबन और देश व समाज सेवा के साथ स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना भी सिखाती है।

सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियां विभिन्न कार्यक्रम और शिवरों के माध्यम से गतिशील है।

राज्य सचिव कैलाश सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

रियूनियन तथा सेमिनार में राज्य के 32 जिलों से 200 की संख्या में हिमालय वुड बैज योग्यताधारक लीडर्स सम्मिलित हुए। कोरबा जिले से उक्त आयोजन में एचडब्ल्यूबी लीडर्स फरेम डहरिया, आरपी दुबे, भागीरथी श्रीवास, भूपेन्द्र वर्मा, स्मृति मिश्रा, सरोज धीवर सम्मिलित हुए।