एमपी नगर में चोरी, 4 आरोपी पकड़ाए

कोरबा। सिविल लाइन थाना के अंतर्गत एमपी नगर में एक ठेकेदार के आवास में हुई नगदी और आभूषणों की चोरी मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 चोर और 2 खरीदार है।


सुजीत सेन के एमआईजी आवास में पिछले दिनों चोरी हुई थी जिस पर अपराध दर्ज किया गया था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध नजर आ रहे थे। आसपास में तलाशी करने के बाद पुलिस ने नितेश साहू पिता राजू साहू, ललित भोई पिता रोहित कुमार भोई को पकड़ा।

उन्होंने आवास में चोरी करने की बात स्वीकार की। उनके द्वारा बताया गया कि चोरी का माल निखिल सोनी पिता बजरंग सोनी व अनिल काले पिता अप्पासो काले के पास बेचा गया है। इस आधार पर इन दोनों को चोरी के जेवरात खरीदने के मामले में आरोपी बनाया गया है।

चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी केआभूषण, नगद राशि एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए हैं।

कोरबा पुलिस द्वारा इन मामलों में समयबद्ध एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।