कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग अंतर्गत उरगा थाना क्षेत्र के सरगबुंदिया रेलवे समपार फाटक के पास एक युवक एकाएक मालगाड़ी के आगे कूद गया। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल की दोपहर सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास घटी घटना उपरांत मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
मृतक की उम्र करीब 25 से 27 साल के बीच आंकी जा रही है। लोको पायलट के मुताबिक युवक पटरी के किनारे चल रहा था। उन्होंने कई बार हॉर्न बजाया और गाड़ी की रफ्तार भी कम की। लेकिन युवक ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे आरपीएफ पुलिस ने घटना की जानकारी चांपा जीआरपी पुलिस को दी। युवक की पहचान के लिए उरगा थाना पुलिस और आसपास ग्राम के कोटवारों के जरिए मुनादी कराई जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677