उद्योग मंत्री व महापौर ने किया रेड्डी का स्वागत

कोरबा। जिले के गेवरा परियोजना स्थित एसईसीएल परिसर के एक दिवसीय दौरे पर पधारे भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ सौजन्य भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया गया।

इस दौरान कटघोरा के विधायक प्रेमचन्द पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, पार्षद एवं महामंत्री नरेंद्र देवांगन, पार्षद अरूणीश तिवारी, पार्षद अविनाश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।