बकाया नहीं पटाने पर 19 भवन निगम ने सील किए

कोरबा। नगर पालिक निगम के बड़े बकायादारों की उदासीनता को लेकर 6 बड़े बकायादारों के 19 भवनों, दुकानों को सील कर दिया। इससे अभियान में तेजी आई और निगम को 14 लाख का राजस्व मिला। 


नगर पालिक निगम को सम्पत्तिकर सहित अन्य करों व भवन, दुकान किराया आदि की करोड़ों रूपये की बकाया राशि बकायादारों से प्राप्त करनी है। इन बड़े बकायादारों को बार-बार नोटिस देने व वारंट जारी करने के बावजूद भी उनके द्वारा बकाया राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई जा रही। इससे संबंधितों को सबक सिखाने अभियान शुरू किया गया।

इस कड़ी में निगम के इन बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों को सील करने की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

नगर निगम कोरबा के टास्क फोर्स द्वारा आज जिन 19 भवन दुकानों को सील किया गया, उनमें टी.पी.नगर जोनांतर्गत 01 मकान व सिटी सेंटर मॉल की 9 दुकानें, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 1 पोल्ट्री फार्म, 1 मकान, 5 दुकान व 1 फर्नीचर शॉप तथा कोरबा जोन के अंतर्गत अभिनंदन काम्पलेक्स स्थित जिम को सील किया गया।