कोरबा। पुलिस ने गांजा बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास सेअवैध गांजा, वाहन व मोबाइल जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना रामपुर एवं कोतवाली कोरबा टीमों ने 3 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 3 गांजा बेचने वालों को गिरफ़्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से गांजा, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों गोपी सिंह पावले, मंगला प्रसाद पाण्डेय व रवि वर्मा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677