नपा अध्यक्ष ने कलेक्टर से की मुलाकात

कोरबा। जिला कलेक्टर अजीत वसंत से नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने सौजन्य भेंट-मुलाकात की।

श्रीमती झा ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव पत्र सौंपा। उन्होंने बांकीमोंगरा के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की बात कर अपनी क्षेत्र की समस्याओं से कलेक्टर श्री वसंत को अवगत कराया।

कलेक्टर अजीत बसंत ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा  को आश्वस्त किया कि बांकीमोंगरा के विकास के लिए उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर हनुमान पांडेय, सतीश झा, अश्वनी साहू, राम प्रसाद डहरिया आदि उपस्थित थे।