जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया आयुक्त ने

कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने शुक्रवार को रविशंकर शुक्ल नगर जोन कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति और कामकाज की जानकारी ली और इस पर संतोष जताया। वे यह जानने पहुंचे थे कि कामकाज कैसा चल रहा है।


कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा के सभी जोन एक जनसेवा केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने जोन कार्यालयों को जोन आपकी सेवा में सर्विसेस/जोन की संकल्पना देते हुए अधिकारियों को इस संकल्पना की पूर्ति की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि जोन कमिश्नर एवं जोन कार्यालयों का समस्त स्टाफ प्रात: 08 बजे से 10 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, इसका कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है। आयुक्त ने नगर जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने कार्यालय में स्थित जोन कमिश्नर कक्ष, उप जोन प्रभारी कक्ष, अभियंता कक्ष, राजस्व विभाग, राशन कार्ड वितरण, स्टाफ कक्ष, स्वच्छता व साफ-सफाई, शौचालय, यूरिनल, पेयजल व्यवस्था सहित सम्पूर्ण जोन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया, कार्यालय में संधारित पंजियों, दस्तावेजों, नस्तियों आदि का अवलोकन किया।

इस मौके पर आयुक्त ने राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों तथा उनके निराकरण व राशन कार्ड वितरण आदि की विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों के दिए। उन्होंने चेताया कि जो भी निर्माण कार्य रामनगर व अन्य क्षेत्रों में चल रहे हैं वहां गुणवत्ता व समय सीमा का ख्याल रखा जाए। इस मामले में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल, गोयल सिंह विमल, किरण साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक पी.जी. गोस्वामी, मोहन कैवर्त, बेदराम राठौर, बसंत सिदार, अरविंद तिवारी, महावीर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


हेलीपेड में बनेगा विजिटर कक्ष 
कलेक्टर अजीत वसंत ने विगत दिनों शहर के निरीक्षण दौरे के दौरान मुड़ापार हेलीपेड में विजिटर कक्ष का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों की टीम के साथ मुड़ापार हेलीपेड पहुंचकर विजिटर कक्ष निर्माण हेतु स्थल चिन्हाकंन व अन्य संबंधित कार्यो पर अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।