कोरबा-करतला। एक शिक्षक द्वारा शासकीय सेवक होते हुए भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने को गंभीरता से लिया गया। एसडीएम कोरबा सरोज कुमार महिलांगे के द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की विधि सम्मत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा गया है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार कैवर्त पिता स्व. हरप्रसाद जाति केवट निवासी ग्राम तिलकेजा, शिक्षक शासकीय प्रथमिक शाला गिधौरी (जोगीनगर) में पदस्थ है।
उसके द्वारा ग्राम तिलकेजा के शासकीय भूमि ख.न. 1916 रकबा 0.146 हे. में अतिक्रमण कर लगभग 0.002हे. में 28 मार्च 2025 को रेत गारा सीमेंट, राखड़ से शीट डालकर बेजा कब्जा किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा समझाईश दिये जाने पर भी उनके द्वारा रातो रात बेजाकब्जा कर शीट डालकर मकान बना लिया गया।
मुख्य सडक़ किनारे उक्त बेजा निर्माण को आज 29 मार्च को ग्राम पंचायत तिलकेजा के सरपंच एवं ग्रामवासी की उपस्थिति में हटाया गया।
इसके साथ ही एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि प्रमोद कुमार कैवर्त, शिक्षक द्वारा किया गया अतिक्रमण सिविल सेवा आचरण नियम होकर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने योग्य है।
संबंधित के विरूद्ध सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को भी अवगत करावें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677